Shopping And Return Policy
Lalita Devi Farm कृषि उत्पाद विक्रय के लिए बनाया गया एक निजी ब्लॉग हैं , जिस पर ललिता देवी अपने खेतो में उगाये गए फसल वा आसपास के छोटे किसानो के, फसलो को बेचने का काम करती हैं ,मुख्यता फसलो को फूड प्रोसेसिंग करके अपने आसपास के क्षेत्रो में बेचते हैं , मुख्य उत्पाद :- हल्दी, मिर्च , जीरा , धनिया चावल , दाल, कुछ फुल फल वा सब्जिया , आटा , आचार , पापड़ , बड़ी अमचुर & टोमेटो पाउडर आदि हैं
हमारे साइट से ऑडर किये गए किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवरी के बाद वापास या बदला नही जा सकता , ऐसा इसलिए क्योकि हम लोगो को अपने द्वारा ही उत्पादित किये गए प्रोडक्ट को सेल करते हैं और लोगो को ऑडर करने से पूर्व ही उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे दिया जाता हैं , जिससे लोगो को अपने पसंद की प्रोडक्ट के बारे में बेसिक जानकारी मिल सके और उन्हें ऑडर करने में आसानी हो।
लोगो के ऑडर करने के बाद उनके पसंद के प्रोडक्ट को बेहतर से बेहतर तरीके से उन तक पहुचाने की हमारी मुख्य लक्ष हैं , जिससे लोगो के प्रोडक्ट डिलेवरी करते समय विशेष सावधानी रखा जाता हैं जिससे लोगो का सामान सुरक्षित पहुच सके , हमारे ओर से हमारे ग्राहकों को डिलीवरी लेने और पेमेंट करने से पहले ऑडर किये गए प्रोडक्ट की पूरी तरह से डिलीवरी बॉय के सामने जाँच करने की पूरी अनुमति हैं , और ऐसा करने के लिए ग्राहकों को अपना identity card format दिखना जरुरी होगा जिसके लिए वो अपने आधारकार्ड , वोटर id कार्ड का प्रयोग कर सकता हैं , यदि ग्राहकों को लगे की उनके प्रोडक्ट गलत मिला हैं या फिर उस प्रोडक्ट का लेबिल पहले से खुला हैं , या फिर खराब हैं तो तत्काल हमसे सपर्क करे और उस प्रोडक्ट के साथ उसे पहुचाने वाले की फोटो हम तक शेयर करे ताकि उचित कार्यवाही तक पहुच सके , साथ ही उस प्रोडक्ट को लेने से मना कर दे , किन्तु ध्यान रहे एक बार पेमेंट हो जाने के बाद किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार की प्रोडक्ट को वापास नही लिया जा सकता और ना ही बदला जा सकता हैं , साथ ही किसी भी व्यक्ति को इसके खिलाफ कही भी शिकायत करने का अनुमति नही दिया जायेगा , यदि ऐसा कोई करता हैं तो , हमारे समय की बर्बादी समझा जायेगा। और इसकी भरपाई ग्राहक को करना पड़ेगा।
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें उस प्रोडक्ट की फोटो के साथ अपना नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ , मेल या whatsapp कर सकते हैं।, हमारे तरफ से जल्द से जल्द ही आपसे संपर्क किया जायेगा ध्यान रहे बात करते समय ,अपशब्द का प्रयोग ना करे यदि हमारे या आपके तरफ से अपशब्द बोलते या सुनते पाया गया तो साइबर अपराध नियम के अनुसार कार्यवाही की जा सकती हैं। जिसकी जिम्मेदारी स्वं की होगी।
हमारा ईमेल पता हैं :- help.lalitadevifarm@hotmail.com
whatsap number हैं :- 8815466310
नोट:- हमारे वर्तमान नियम में बाद में कभी भी बदलाव कर सकते हैं , जो ग्राहकों और हमारे Business को मजबूती प्रदान करे या उनके लिए उचित लगे। और ऐसा करने के लिए हम स्वातंत्र हैं।