Fresh Jamun Fruit
जामुन एक मौसमी फल हैं जो केवल गर्मी के मौसम में फलता हैं , जिसमे मिनरल्स , विटामिन व खानिज तत्वा भरपूर मात्रा में मौजूद होता हैं , यह एक गुणकारी और बहु लाभकारी फल होने के करण इसकी मांग बहुत रहता हैं , इसकी मीठा वा कसैला पन होने के कारण , शुगर , ब्लडप्रेशर, खून की सफाई आदि में लाभकारी हैं , गर्मी के मौसम में जामुन खाने से शारीर को शीतलता प्रदान करता हैं . जामुन के जूस भी बनाया जाता हैं जिसका इस्तेमाल 4-6 महीने तक किया जा सकता हैं , जामुन फल की बीज में शुगर को कण्ट्रोल करने की गुण पाए जाते हैं इसलिए डाक्टर जामुन के फल को बीज सहित खाने की सलाह देते हैं।
जामुन बहु-गुणकारी होने व मौसमी फल होने के कारण लोगो में इसकी मांग बहुत होता हैं , बड़ी दुर्भाग्य की बात हैं की जहा पर पार्यप्त मात्रा में जामुन का उत्पादन होता हैं वह जामुन जरूरतमंद लोगो तक पहुच नही पाता हैं , ऐसे में हम अपने आस -पास की जामुन के पेड़ से अच्छे पके हुए ताजे फल को तोड़कर लोगो तक पहुचाने की कोशिस किया है जिससे लोगो को ताजा जामुन का फल मिल सके।
नोट :-
हम केवल पेड़ पर पके हुए फल को तोड़कर लोगो की ऑडर के अनुसार उन तक कैश ऑन डिलेवरी पंहुचा देते हैं , हम जामुन को गहरा रंग देने या ताजा बनाये रखने के लिए किसी भी प्रकार का रंग या अन्य चीजो का प्रयोग नही करते। वर्तमान में केवल कोरबा , बिलासपुर क्षेत्र पर ही डिलेवरी दे रहे हैं , किन्तु कम से कम 50 किलो या इससे अधिक के ऑडर पर पुरे छत्तीसगढ़ को कवर कर सकते हैं, वही 100 किलो से अधिक के ऑडर पर छत्तीसगढ़ के सीमा से जुड़े राज्यों में भी डिलेवरी दे सकते हैं।
50 या 100 किलो ऑडर के लिए संपर्क करे :- 7610266658
Comments
Post a Comment