यह कद्दू बेलो पर ही पूर्ण पके फल हैं , जो वजन में लगभग प्रति फल 2-3 किलो ग्राम तक हैं।
यह आर्गेनिक रूप से उगाया गया हैं , तथा किसी भी स्थिति में इस पर कसी भी प्रकार की रासयनिक दवाई आदि का प्रयोग नही किया गया हैं ।
ऑर्गनिक रूप से उगे होने के कारण स्वाद और सेहत की दृष्टी से बहुत अच्छा हैं , वर्तमान में लोग इसे बहुत ज्यदा पसंद कर रहे हैं।
इस कद्दू को लोग घर बैठे Online मागने के लिए कम से कम 2 नग ऑडर करना होगा।
ऑडर पूरी तरह से कैश ऑन डेलिवरी होता हैं ,
इस कद्दू की वर्तमान मूल्य आदि की जानकारी के लिए नीचे Buy Now के बटन पर क्लिक करे।
Comments
Post a Comment